चरखी दादरी शहर में लोहारू चौक ओवरब्रिज पर बाइक डिवाइडर से जा टकराई,जिससे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना प्राप्त होने पर ईआरवी की टीम मौके पर पहुंच कर घायल युवक को स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया।लेकिन दुर्घटना में आई गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के बयान दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को शव का पीएम करवा दिया।मृत युवक की पहचान,दादरी जिले अंतर्गत रामनगर निवासी,विक्रम उर्फ कालू,उम्र 27 वर्ष के रूप में की गई है।

सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई, बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात वह बाइक पर सवार हो भिवानी जिले के कोंट गांव उमरावत अपनी बुआ के घर जा रहा था।उसी बीच एनएच 148 बी पर लोहारू चौक स्थित ओवरब्रिज पर उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई।गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।

परिजनों के मुताबिक,मृतक विवाहित था जिसकी साढ़े 3 वर्षीय और दो वर्षीय दो छोटी बच्चियों का पिता था।जिनके सिर से उनके पिता का साया अब उठ चुका है।मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था।

जांच अधिकारी मुताबिक,उपरोक्त मामले में मृतक के भाई के बयान के आधार पर इत्तेफाकन मौत की कारवाई की गई और कागजी कार्यवाही पूर्ण होने पर शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया गया।

चरखी दादरी में बंधक बनाकर पिटा Up Police का जवान..

Charkhi Dadri :- परिवार का रो रो कर बुरा हाल, मां के साथ दवाईयां लेने गया था बेटा, फिर जो हुआ..