हरियाणा में सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर को शिक्षा विभाग ने अब निलंबित कर दिया है । विद्यालय की दूसरी से चौथी कक्षा की 10 छात्राओं ने हेड मास्टर के विरुद्ध छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामला प्रकाश में आते ही जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी करनाल ने तत्काल प्रभाव से हेड मास्टर को निलंबित करने हेतु आदेश दे दिए थे।
नियमों के तहत तुरंत हुई कारवाई
प्राथमिक शिक्षा अधिकारी करनाल द्वारा आरोपी हेड मास्टर को हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 अंतर्गत निलंबित कर दिया गया। आदेश के मुताबिक,अब आरोपी को निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियम 83 के तहत ही मिल सकेगा।जिसका मुख्यालय करनाल स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तय किया गया है। वह अब बिना किसी सक्षम प्राधिकारी के कहीं भी नहीं जा सकता।
एक छात्रा ने हिम्मत जुटा कर किया मामले का खुलासा
18 अगस्त से इस पूरे घटना की शुरुआत हुई।जब आधी छुट्टी के समय एक छात्रा कक्षा में टिफिन रखने गई। तभी आरोपी हेड मास्टर ने उसके साथ गलत हरकत की । बच्ची करीब ढाई महीने के बाद विद्यालय आई थी और डर के कारण वह घर जाकर तुरंत कुछ नहीं बता पाई। लेकिन 20 अगस्त को उसने अपनी मां को सारी सच्चाई बताई। बच्ची की मां ने उसी दिन विद्यालय पहुंच आरोपी से झगड़ा किया। इसके बाद परिजनों ने महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई।
काउंसलिंग में 10 और बच्चियां भी आईं सामने
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने सीडब्ल्यूसी के टीम के साथ बच्चियों की काउंसिलिंग कराई जिसमें छात्रा ने बताया कि उसके अतिरिक्त अन्य छात्राओं के साथ भी ये हरकत हुई है।जब अन्य छात्राओं से पूछताछ की गई तो 14 में से 10 बच्चियों ने भी छेड़छाड़ की घटना की पुष्टि कर दी।
आरोपी पूर्व में भी अश्लील हरकतें कर चुका है
डीएसपी गोरखलाल राणा के मुताबिक,आरोपी हेड मास्टर ने पहली बार विद्यालय आने पर भी उसने इसी तरह की हरकत को अंजाम दिया था। हालांकि उस बार मामले को समझौता कर दबा दिया गया था लेकिन इस बार यह संगीन मामला है जिसे बिल्कुल भी दबाया नहीं जा सकता।
पत्नी की मौत हो जाने के बाद बढ़ गया गलत व्यवहार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पत्नी कैंसर से ग्रस्त थी जिसका कुछ समय पहले ही देहांत हो गया है तब से आरोपी का व्यवहार बिगड़ा और लगातार छात्राओं के साथ गलत हरकत को अंजाम देता रहा।
अब पुलिस ने एससी और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और कहा कि अब इस मामले को गंभीरतापूर्वक लिया जाएगा। अब यह मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चला जाएगा जिससे बच्चियों को जल्दी न्याय मिल सके।

Charkhi Dadri :- परिवार का रो रो कर बुरा हाल, मां के साथ दवा… 

रोहतक में लोगों को बेकाबू हुई पिकअप ने कुचला, तीन बच्चों समेत 5 हुए हैं घायल,रेस पर अचानक पैर रखने से हुआ हादसा