हरियाणा: गुरुवार को भिवानी में सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क से उतरकर खेत में जा पलटी ,इससे कई बच्चे घायल हो गए।सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस और लोग मौके पर पहुंचे । वहीं मौजूद लोगों ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है की उसकी जगह कोई और ड्राइव कर रहा था और वह बगल की सीट पर बैठा था।
पुलिस कर रही है मामले की जांच


वहीं पुलिस का कहना है कि सामने से आ रही बस को जगह देने के कारण यह बस रोड से उतर कर खेतों में जा उतरी, जिसमें लगभग 50 बच्चे मौजूद थे। गरिमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं आईं । हादसे में चोटिल बच्चों को घर और बाकी को स्कूल भेज दिया गया।यह बस बलियाली से बवानीखेड़ा की ओर जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,भिवानी में निजी स्कूल की एक बस बलियाली से बवानीखेड़ा की ओर बढ़ रही थी,इसी दौरान बलियाली से करीब 1-2 km आगे चलने के बाद सामने से भी प्राइवेट कंपनी की बस आती नजर आई।और दोनो बस रोड क्रॉस कर सकें।इसलिए स्कूली बस सड़क से नीचे उतरी और यह हादसा घटित हो गया।
सरपंच का कहना है ड्राइवर बैठा था अपनी सीट के बगल में बलियाली गांव के सरपंच सचिन सरदाना के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि यह लापरवाही का मामला लगता है।और यह लापरवाही पीडब्ल्यूडी विभाग और बस ड्राइवर की है।बस पर जो नंबर दर्ज था वह मिल नहीं रहा है।जिससे SCHOOL प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि ड्राइवर के साइड सीट पर बैठने और दूसरे व्यक्ति की बस चलाने की बात सामने आ रही है।जिस समय यह बस सड़क से नीचे गिरी ,तभी सोलर कंपनी की दूसरी बस यहां से निकल रही थी।एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिट्टी का कटाव भी बताया जा रहा हादसे का कारण
सरपंच के मुताबिक,सड़क के दोनों ओर से कटाव है।जिसकी शिकायत आज से 15 दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जेई को दी गई थी। उसमें स्कूली बसों के गुजरने का हवाला भी दिया गया था। एसएचओ बोले – मामले की जांच की जाएगी।

 

 

Read More News….

 

Haryana News स्कूल बस ड्राइवर ने किया छात्रा का रेप, दादी गई थाने लेकर