गाजियाबाद जिले के महिला थाना क्षेत्र अंतर्गत साहिबाबाद रिपोर्टिंग चौकी में तैनात एक महिला दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। शिकायत मिलने के बाद मंगलवार दोपहर साहिबाबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संबंधित महिला दरोगा को हिरासत में ले लिया।


आरोप है कि महिला दरोगा ने दहेज उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी का नाम केस से हटाने के बदले 45 हजार रुपये की मांग की थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर उन्हें रिश्वत की रकम लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा इससे पहले गाजियाबाद में गठित यूपी पुलिस की पहली महिला एनकाउंटर टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसमें केवल महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं।

दूसरा मामला भी सामने आया


वहीं, गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक अन्य दरोगा पर पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसको लेकर भाकियू महात्मा टिकैत के कार्यकर्ताओं ने सोमवार रात कस्बा पुलिस चौकी पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जमानती वारंट को गैर-जमानती बताकर रुपये की मांग की गई थी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थिति शांत हुई ।

Read More News….

घटिया खाद्य तेल पर बड़ी कार्रवाई: भिवानी कोर्ट ने निर्माता पर ₹3.99 लाख का जुर्माना लगाया

चरखी दादरी: मनरेगा मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने BJP को लिया आड़े हाथ