चरखी दादरी में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिस, बौंदकलां के तत्वावधान में खंड स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बौंदकलां खंड के विभिन्न स्कूलों के लगभग 650 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभाई और सड़क सुरक्षा से जुड़े अपने ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

RPS Public School की कार्यक्रम मॉनिटरिंग में ..

कार्यक्रम की मॉनिटरिंग बी ई ओ श्री सत्यपाल शास्त्री जी, सुमन मैम (पी जी टी) तथा जितेन्द्र जी (क्लर्क) द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से की गई।


सुरक्षा जागरूकता को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु पुलिस प्रशासन से एस एच ओ दादरी एवं एस एच ओ बौंदकलां विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों, दुर्घटना से बचाव, ट्रैफिक संकेतों तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं, जिसे छात्रों ने अत्यंत ध्यानपूर्वक सुना।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भरपूर उत्साह, आत्मविश्वास और अनुशासन का परिचय दिया। सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी जागरूकता और समझ ने पूरे आयोजन का स्तर ऊँचा किया।

RPS Public School

RPS Public School के डायरेक्टर सुधीर जांगड़ा तथा प्रिंसिपल श्रीमती संगीता यादव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जीवन रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी उपाय है। उन्होंने बच्चों को सतर्क, जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में आर पी एस स्कूल के समस्त स्टाफ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।


कार्यक्रम अपने उद्देश्यों में पूर्णतया सफल रहा तथा विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।

Read More News…

चरखी दादरी में 1 करोड़ 17 लाख से ज्यादा खर्च करके बन रही नई सड़क , गलत करे कोई, सवाल उठे BJP सरकार पर ये तो गलत बात.

आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल, मिसरी में सीबीएसई द्वारा स्टोरीटेलिंग ऐज़ पैडागॉजी पर सफलतापूर्वक सीबीपी का आयोजन