
पानीपत जिले के इसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में एक कावड़िए की मौत हो गई ,
और तीन अन्य कावंडिए गंभीर रूप से घायल हुए।हरिद्वार से चारों दोस्त कावड़ लेकर लौट
रहे थे चरखी दादरी।इसराना पहुंचने के साथ डाहर गांव के समीप ट्रैक्टर के नीचे दब गए।
सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।और अग्रिम कारवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,मृत कावंडिया की शिनाख्त जॉनी के रूप में की गई है ।
जबकि घायल कावंडियों के नाम,विशाल ,अमित और सनी बताए गए हैं।ये चारों हरिद्वार
से कांवड़ लेकर चरखी दादरी वापस लौट रहे थे।और डाहर गांव पहुंचने के बाद कॉटन
वेस्ट से भरी ट्रॉली का संतुलन अचानक बिगड़ने से वह अनियंत्रित होकर इन चारों पैदल
चल रहे कावंडियों पर गिर गई।
ट्रॉली के नीचे दब कर हुई मौत
ट्रॉली के नीचे दब जाने के फलस्वरूप जसबीर उर्फ जॉनी की मृत्यु हो गई।इस हादसे
में अमित नमक कावड़िए की हालत गंभीर है,जिसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया
है।वहीं सनी नामक कावड़िए का उपचार इसराना के मेडिकल कॉलेज में जारी है। जबकि
विशाल नामक कांवड़िए को प्राथमिक उपचार के उपरांत सरकारी अस्पताल से वापस
घर भेज दिया गया।
Read More News….
चरखी दादरी शहर में दिन दहाड़े चली गोलियों से हड़कंप LIVE @topfans #charkhi_dadri