
सावन महीने में कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या से बचाव के लिए प्रशासन और पुलिस ने
सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जहां DC की ओर से वाहनों पर DJ बजाने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं
कावडियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग और राइडर्स की भी अब खास ड्यूटी लगाई
गई है । जिन 10 रास्तों पर सबसे अधिक आवागमन कांवर यात्रा को लेकर होती है उसपर खास निगरानी
रखी जाएगी ।
कावड़ यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों से कावडियों के जत्थे निकलते हैं । 24 जुलाई की सुबह तक कांवर
यात्रा में DJ बजाने ,और हथियार रखना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सड़क से कावड़ शिविर की दूरी कम से कम हो 50 मीटर
कावडियों की सेवा करने हेतु गावों में जगह जगह पर शिविर आयोजित किए जाते हैं जिनके लिए पुलिस
प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं, की शिविर सड़क से 50 मीटर की दूरी पर सुनिश्चित किया
जाए । ताकि किसी तरह का कोई हादसा न हो पाए। पुलिस की तरफ से इस बारे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
किए गए हैं। वहीं कमिश्नर की तरफ से शिविरों पर पुलिस कर्मचारी की तैनाती करने के भी आदेश
दिए गए हैं।
24 घण्टे पुलिस मौके पर रहेगी तैनात
सबसे ज्यादा आवागमन जिस रास्ते पर होता है वहां 24 घण्टे पुलिस की तैनाती और गश्त दोनों रहेगी।
कुछ मुख्य सड़कों को पुलिस की ओर से चिन्हित भी कर लिया गया है जिन पर सुरक्षा के मद्देनजर
अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी। वहीं ज्यादा आवाजाही को लेकर दूसरे वाहनों की गति भी कम
करने के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
Read More News…
CET परीक्षा के लिए मिलेगी फ्री बस सेवा, जिले में छुट्टियां हुईं रद्द ,अधिकारी मोबाइल लेकर नहीं जा सकते परीक्षा केंद्र
Charkhi Dadri News :- Xen बोले DC जेब में रखता हूं, धक्के मार मारकर कार्यालय से निकाला – गौ सेवकों..