हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को पुलिस ने अपनी ही पत्नी का अपहरण करने वाले एक पति को हिरासत में लिया है।
पति पर यह आरोप है कि जॉब पर से वापस लौट रही अपनी पत्नी को अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर उठाकर ले गया था
क्योंकि वह अब उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। यहां तक कि आरोपी ने अपने ससुर को फोन किया और कह दिया की
तेरी बेटी को लेकर जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो।
बताया जाता है की इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था , फिर शादी को गलत बताकर पत्नी ने पति के साथ रहने से इंकार कर
दिया। अपहरण में प्रयुक्त गाड़ी और पिस्टल पुलिस ने बरामद कर लिया है।इससे पहले ही पति और उसके साथियों को
गिरफ्तार कर हवालात भेजा जा चुका है।
पत्नी बैंक में है कार्यरत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी निवासी मनीषा फरीदाबाद के सेक्टर -16 में एक बैंक में
कार्यरत है।जिसकी होडल के भुलवाना गांव निवासी लखन के साथ आर्य समाज मंदिर,गाजियाबाद में विवाह हुआ था।
इनका प्रेम विवाह हुआ था।
सहकर्मी के साथ घर लौटते समय ही रोका मार्ग
पोलिस के अनुसार ,27 जून की शाम के 7 बजे मनीषा अपनी स्कूटी लेकर अपने एक बैंककर्मी के साथ बैंक से वापस
घर आ रही थी।इसी दौरान लखन ने वैगनार गाड़ी से मनीषा की स्कूटी को ओवरटेक कर स्कूटी के आगे गाड़ी खड़ी कर दी।
पति के साथ 4 अन्य लोग मनीषा को उठा ले गए। इसके बाद लखन सहित 4 अन्य लोग गाड़ी से निकले, और मनीषा
को पकड़कर कार में खींचा।जब बचाने के लिए उसका सहकर्मी सुनील बीच में आया तो उसे भी लखन और उसके
मित्रों ने पीट डाला।जिससे सुनील अलग हो गया और सभी मनीषा को लेकर चले गए।
उपरोक्त वारदात दिल्ली – मथुरा नेशनल हाईवे पर बाटा मेट्रो स्टेशन,हनुमान मंदिर के सामने घटित हुई।लखन
ने मनीषा के पिता शैलेश कुमार को फोन कर इस मामले की जानकारी दी,कहा कि आपकी बेटी को लेकर जा
रहा हूं।रोक सको तो रोक लो।
लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस,किया पत्नी को बरामद
शैलेश कुमार ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने आरोपी पति लखन की लोकेशन के आधार
पर 28 जून को यू पी के मथुरा शहर में दबिश दी और मथुरा के एक होटल से मनीषा को बरामद कर लिया।
उसके साथ सुमित नामक एक आरोपी भी पकड़ा गया।हालांकि लखन अपने 2 साथियों के साथ फरार होने
में कामयाब रहा। मनीषा के पिता शैलेश कुमार ने पुलिस को बताया की शादी के कुछ दिनों बाद से ही लखन
और मनीषा के बीच झगड़ा होने लगे ।इन दोनों की मुलाकात ट्यूशन के दौरान हुई थी। उसके बाद इनके बीच
रिश्ता कायम हुआ और उन्होंने भागकर शादी भी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद मनीषा ने अपने पिता को
कहा कि उसकी गलत तरीके से शादी हुई है।बिना उसे बताए शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया
गया था।उसके बाद शैलेश कुमार ने मनीषा को घर बुलाया और तब से मनीषा यहीं अपने पिता के साथ ही
रह रही है।
मनीषा के पिता के मुताबिक,लखन उसे बार बार साथ चलने के लिए मजबूर कर रहा था।जिससे पीछा छुड़ाने
हेतु तलाक का मुकदमा भी दायर कर दिया गया था,जो अभी भी चल रहा है।लेकिन मनीषा अब लखन के साथ
रहना नहीं चाहती है।
रविवार को सेंट्रल थाना पुलिस ने आरोपी लखन को होडल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया,जहां से अब उसे
जेल में बंद किया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Read More News…
Panipat News :- मंदिर में हवन करने वालों की हुई पिटाई, पुलिस के आने के बाद भी पीटा..