पानीपत के एक मंदिर में हवन कर रहे लोगों के ऊपर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया, विवाद के बाद पुलिस बुलाई गई, और पुलिसवालों के सामने भी वह पिटाई करते रहे । पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर छुड़वाया । उपरोक्त घटना बापौली गांव के आर्य समाज मंदिर परिसर की बताई जा रही है । सरपंच और उनके साथियों पर इस मारपीट का संगीन आरोप लगा है ।
हवन करने वालों पर आरोप है कि मंदिर वाली जगह पर बस स्टैंड बनाई जानी थी लेकिन मंदिर से जुड़े पदाधिकारियों ने जगह देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर सरपंच पति ने अपने साथियों को बुलाकर इन लोगों पर हमला कर दिया। इस मारपीट का वीडियो भी अब सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है की जमीन पर गिराकर लात घूंसों की बरसात की जा रही है।सभी घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है।अब सरपंच पति ने मंदिर में ताला भी लगा दिया है।
बापौली गांव का यह आर्य समाज मंदिर काफी पुराना बताया जा रहा है । जिसके कुछ भाग पर सरपंच डिंपल के पति शिवकुमार रावल बस स्टॉप का निर्माण कराना चाहते हैं। पहले तो ट्रस्ट के सदस्यों ने भी इस बस स्टॉप के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी,पर बाद में इंकार कर दिया । जिससे गुस्साए शिवकुमार रावल ने 10 दिन पहले ही मंदिर पर ताला जड़ दिया था।
अब आरोप है कि वहां हवन कर रहे,जितेंद्र वर्मा,नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई । मामले की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस के सामने भी उनके ऊपर हमला किया गया। दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। अभी तक सरपंच डिंपल उसके पति और पुलिस का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
हालांकि सरपंच के पति ने इस पूरे मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वे आर्य समाज से नहीं हैं, वे मंदिर की आड़ में पंचायती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, गांव का सरपंच प्रतिनिधि होने के नाते वहा ये सब सहन नहीं करेंगे, हालांकि इस मामले में पुलिस जांच के बाद ही सच सामने आयेगा
Read More News…..
Ambala News :- बस चला रहा था कंडक्टर, मारी बाइक सवार को टक्कर ,आधे किलोमीटर दूर तक घसीटा,