Sonipat News :- सोनीपत में दहेज के लिए बेरहमी से मारपीट कर विवाहिता को अधमरा कर दिया , 8 महीने पहले हुई थी शादी

सोनीपत के करनाल में एक युवती के साथ उसके ही ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेरहमी से मारपीट

कर उसे अधमरा कर दिया ।  पीड़िता को गंभीर हालत में करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

विवाहिता का आरोप है कि उसके पति,जेठ और जेठानी ने मिलकर उसे मारा । जेठ ने तो कह दिया था

कि इसे मारकर कट्टे में बांधकर नहर में फेंक देना। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी को इससे पूर्व में

भी मारा गया था पर इस बार बात जान पर बन आई है।अब तो यह मामला पुलिस तक भी चला गया है।

 

 

पीड़िता का नाम हिमानी बताया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हिमानी ने बताया कि एक जुलाई की रात में

उसके पति,जेठ और जेठानी सब ने मिलकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की । पति ने तो जेठानी के

कहने पर लात घूंसों से मारने के साथ साथ पेट में भी कई वार किए। जेठ ने तो मारकर प्लास्टिक के कट्टे

में बांधकर नहर में फेंकने की धमकी तक दे दी थी।

 

 

साथ ही हिमानी ने यह भी बताया कि उसके ससुराल वाले हमेशा उसे दहेज को लेकर ताने देते रहते हैं कि वह

दहेज में क्या लेकर आई है और उसकी उनलोगों के सामने कोई औकात नहीं है। पहले भी हिमानी के साथ

मारपीट की गई,उस समय राजीनामा किया गया था।

 

 

वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि हिमानी की शादी साल 2024 के नवंबर महीने में यानी 8 महीने पहले

करीब सोनीपत निवासी युवक से हुई थी। शादी के दो महीने तक तो सब ठीक ठाक रहा पर उसके बाद

दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। हालांकि रिश्ता तय होने के समय किसी भी तरह की दहेज की

मांग नहीं रखी गई थी, लेकिन शादी के बाद उनकी सारी असलियत सामने आ गई।

 

 

 

हिमानी की मां ने बताया कि एक जुलाई की रात किसी तरह उन्हें यह सूचना मिली कि उनकी बेटी के साथ आज

फिर उसके ससुराल वालों ने मारपीट किया है।वह तुरंत ही सोनीपत पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी जमीन पर

बेसुध पड़ी है । पेट पर चोटों के निशान हैं और मारे डर के वह कांप रही है।

 

 

 

 

 

उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बेटी को स्थानीय अस्पताल ले जाकर उपचार हेतु भर्ती कराया। जहां प्राथमिक

उपचार के पश्चात उसे करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं। जांच के बाद कारवाई की जाएगी। परिजनों

की मांग है ससुराल वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए

 

 

 

 

Read More News….

 

Big fraud in HKRN recruitment : A young man from Haryana reduced his age and took a job

 

 

Charkhi Dadri की Saloni बनेगी MBBS Doctor | जानिए उसकी प्रेरणादायक कहानी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top