पंजाब निवासी ट्रक ड्राइवर की चरखी दादरी में करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत। घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक पंजाब के अमृतसर जिले के अंजनाला तहसील अंतर्गत हरहर खुर्द निवासी था और पेशे से एक ट्रक ड्राइवर था ।
बीती रात वह ट्रक लेकर दादरी पहुंचा और गाड़ी मालिक के कमरे में जो महेंद्रगढ़ चौक स्थित ऑटो मार्केट में है कूलर चालू कर सो रहा था। इसी बीच नींद में उसका हाथ कूलर से लग गया और वह करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सुबह जब आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर चरखी दादरी स्थित सिविल अस्पताल पहुंचाया।
वहीं हेड कांस्टेबल दीपक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।अग्रिम कारवाई उनके बयानों के आधार पर ही की जाएगी।
Read More News….
Charkhi Dadri Tragedy: Woman Jumps into Well After Husband Runs Away with Her Sister
Charkhi Dadri :- खेड़ी बत्तर क्रेशर जोन में ले जा रहा था कुत्ता , चिल्लाने लगे बच्चे..