चरखी दादरी जिले के गांव खेड़ी बत्तर क्रेशर जोन से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है ।  जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है । मिली जानकारी अनुसार खेड़ी बत्तर क्रेशर में नवजात बच्ची का शव कुत्ते उठाकर ले जा रहे थे। हालांकि पुलिस इस मामले में बच्ची की मां की तलाश में जुटी है ।

 

Advertisement - kurtas dadri
Advertisement – kurtas dadri

 

 

खबर विस्तार से…

चरखी दादरी केखेड़ी बत्तर क्रेशर जोन में कुछ श्रमिकों के बच्चे पशु चरा रहे थे । तब उन्होंने देखा की कुत्तानवजात शिशु का शव उठाकर ले जा रहे हैं । बच्चे इस वाक्य को देखकर सहम गए और तेज तेज शोर मचाने लग गए । इसके बाद नजदीक बाजरे के खेत में शिशु के शव को छोड़कर कुत्ता भाग गया । इसके बाद बच्चे अपने परिजनों के पास पहुंचे और उन्होंने इस मामले की जानकारी दी । बच्चों के परिजन प्रवासी श्रमिक है जो क्रेशर जोन पर काम करते हैं और वही नजदीक झुग्गियाँ लगाकर रहते हैं। श्रमिकों ने इसकी सूचना क्रेशर जोन प्रधान नवीन को दी।

पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची

इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को डायल 112 पर दी गई जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ।

Advertisement - kurtas dadri
Advertisement – kurtas dadri

कलयुगी मां की तलाश में जुटी पुलिस

 

जिसने भी इस पूरे मामले को सुना उसने यही कहा की घोर कलयुग है और एक मां अपने जिगर के टुकड़े को इस तरह कैसे फेंक सकती है । लोगों का कहना है कि इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है । कुत्तों ने शिशु के शव को नोच रखा था  | लोगों का कहना है कि ऐसी निर्दयी कलयुगी मां को ढूंढ कर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उसे कठोर सजा दिलवाऐ ।

 

 

 

 

सीसीटीवी फुटेज पुलिस

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे जांच अधिकारी SI राजकुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया नवजात बच्चे के शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।   एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि नवजात नवजात बच्चे के शव को फेंकने वाले की पहचान हो उन्होंने कहा कि नवजात बच्चे के शव को फेंकने वाले को ढूंढ कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे। ऐसे लोग समाज के लिए एक कलंक है और पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी ।

 

 

 

 

 

Read More News….

शिकायत करने वाले को अधिकारी बोले आरोपी को पकड़कर ला हमारे सामने, मंत्री के सामने पहुंचा.

 

हिसार एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश , ऊंची – ऊंची उठी आग की लपटें , स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग हाई अलर्ट पर, मॉक ड्रिल हुआ