चरखी दादरी से एक दुखद समाचार सामने आया है जिसमें शहर के

प्रेम नगर क्षेत्र के पास रेलवे ट्रैक पर

एक युवक का ट्रेन से कटा शव मिला है।

 

 

 

मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

हो गई है । मृतक की पहचान चरखी दादरी शहर के गांधी नगर निवासी मिलन के रूप में हुई है ।

घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है ।

 

 

 

 

फोन पर पिता को बोला- ” आधे घंटे में आ रहा हूं”।

मिलन ने बीती रात अपने पिता से फोन पर बातचीत के दौरान कहा था कि वह आधे घंटे में घर पहुंच जाएगा ।

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था । सुबह परिजनों को सूचना मिली कि मिलन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है ।

जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया

हादसा कब और कहां हुआ ?

मिली जानकारी के अनुसार , यह हादसा चरखी दादरी के रेलवे स्टेशन के समीप प्रेम नगर इलाके में हुआ है ।

सुबह स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जाँच शुरू की

 

 

GRP की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची

 

GRP चौकी चरखी दादरी की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल

अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

 

 

 

अविवाहित था 21 वर्षीय मिलन , परिवार में मातम

मृतक युवक मिलन अभी अविवाहित था। घर में उसके माता-पिता और अन्य परिजन हैं।

मिलन की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

so

 

 

इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई

GRP चौकी इंचार्ज ASI कृष्ण कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह उन्हें रेल पायलट ने सूचना दी थी कि

जयपुर-हिसार ट्रेन के आगे आने से एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और ट्रेन

भी काफी देर तक वहां खड़ी रही । बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल लाया गया।

जांच अधिकारी का कहाना है कि मृतक के पिता रामकुमार के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत

की कार्रवाई की गई है।

 

 

 

so

 

 

Read more news …

हरियाणा में 30 जून को होने वाली प्राचार्यों की नियुक्ति परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट

 

Charkhi Dadri news – पिचौपा खुर्द गांव में रात्री ठहराव में पहुंचेंगे जिले के बड़े अधिकारी..