हिसार जिले के हांसी शहर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें जगदीश कॉलोनी सीधी विजय क्लीनिक के के पास मंगलवार को एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है । पूरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें दिख रहा है कि चार अज्ञात चोर ई रिक्शा का लॉक तोड़कर कर महंगी बैटरियां चोरी करके मौके से रफू चक्कर हो गए। इस मामले में वाहन मालिक पंकज बत्रा ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
so so
10 मिनट में ले उड़े कर बैटरियां
वाहन मालिक पंकज बत्रा शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह किराए ई-रिक्शा देता है उसके पास फिलहाल 5-6 ई रिक्शा मौजूद है। so उसने बताया कि सुबह लगभग 3:00 बजे चार अज्ञात चोर अपनी कार से वहां पहुंचे। उन्होंने पहले वहां इलाके का मुआयना किया जिसके बाद दो नकाब पोस कार गाड़ी से उतरे उन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा रखी थी। दोनों नकाब पोस्ट चोर ई रिक्शा के पास आए और ई-रिक्शा का लॉक तोड़कर 10 मिनट में लगभग 55000 की बैटरियां मौके से चोरी करके फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि दो और लोग कार में बैठे हुए थे और 2 युवक चोरी कर रहे हैं।
so
मामला दर्ज
वाहन चालक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है
Read More News..
चरखी दादरी शहर से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने से मचा हडकंप…
Charkhi Dadri News – बिजली मीटर उखाड़ लाया SDO, फिर बिजली विभाग में मचा ऐसा हडकंप