चरखी दादरी से विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से आज की सबसे बड़ी खबर बता दे। बीजेपी पार्टी से हल्का दादरी से सुनील सांगवान चुनाव लड़ेंगे और हल्का बाढड़ा से उमेद पातुवास चुनाव लड़ेंगे । हालांकि शाम तक पार्टी की तरफ से घोषणा होने का अनुमान लगाया जा रहा है |हालांकि पार्टी घोषणा करने में दो दिन तक का भी समय ले सकती है, हालांकि राजनीति में फेरबदल होने की अपार संभावनाएं होती हैं, हो सकता है आज जो अनुमान लगाया जा रहा है कल वो बदल भी जाये क्योंकि BJP पार्टी के कई एसे नेता है जिन्होंने पार्टी के लिए खूब मेहनत की है
हल्का बाढड़ा में बीजेपी पार्टी से उमेद पातुवास को दमदार प्रत्याशी बताया जा रहा है, उमेद पातुवास पहले भी निर्दलीय चुनाव लड चुके हैं, उस दौरान उनको भारी ज़न सर्मथन मिला था
वहीं हल्का दादरी से सुनील सांगवान की टिकट काफी हद तक फाइनल हो चुकी है, सुनील सांगवान पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं / सतपाल सांगवान ने कुछ महीने पहले ही bjp पार्टी की सदस्यता ली है, अनुमान लगाया जा रहा है कि सतपाल सांगवान की निजी वर्कर
लोबी और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सुनील सांगवान को बड़ा फायदा होगा | लेकिन इस बात को नहीं नकारा जा सकता कि कॉंग्रेस पार्टी आज चरखी दादरी जिले की दोनों विधान सभा में बराबर के मुकाबले में है | देखना होगा काँग्रेस पार्टी किसको टिकट देती है
सुनील डूडीवाला
सुनील डूडीवाला भी दादरी हल्के से टिकट की दावेदारी कर रहे है , सुनील डूडीवाला ने पीछे कुछ सालों में हल्के के लाखों लोगों से परिवार मिलन समारोह कार्यक्रम के माध्यम से मुलाकात की है, इसके अलावा उन्होंने कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है जो समाज में सकारात्मक बदलाव करने में अहम भूमिका निभाई है, हालांकि सुनील डूडीवाला ने अपने किसी भी कार्यक्रम में चुनाव लड़ने की बात नहीं की है और ना ही उन्होंने कभी अपने कार्यक्रम में कोई राजनीतिक बात की हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि सुनील डूडीवाला को भी टिकट मिल सकती है
पूर्व विधायक सुखविंदर मांढी
पूर्व विधायक सुखविंदर मांढी भी राजनीतिक घराने से आते हैं / और इनकी हल्का बाढड़ा में काफी पकड़ है, और बीजेपी पार्टी में भी काफी ऊपर तक पहुंच भी बताई जा रही है, पूर्व विधायक सुखविंदर मांढी टिकट के लिए दावेदार कर रहें हैं हालांकि इनको भी टिकट मिल सकती है
राजेश बंटी
बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश बंटी दादरी हलके से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं हालांकि पिछले कई सालों से बीजेपी पार्टी को मजबूत करने के लिए राजेश बंटी प्रयास कर रहे हैं. हल्का दादरी से इनको भी टिकट मिल सकती है