आज धरने को एक माह का समय होने में मात्र चार ही दिन बचे है लेकिन जिस प्रकार से आज तक कोई भी कदम गंभीरता से विभाग व सरकार नहीं उठा रही है यह अत्यंत ही खेदपूर्ण है। जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट व अन्य समस्याओं को लेकर अभियंता के कार्यालय समक्ष धरना कुछ दिनो में ही पूरे महीने का समय कर लेगा, इस पूरे माह के दौरान ठेकेदारों ने हर प्रकार से बडी ही शालीनता के साथ अपनी बात लिखित, मौखिक व अन्यों तरीके से बार बार रखी, लेकिन लगता है कि विभाग के अधिकारियों को जरा रती भ्ज्ञर भी परवाह है, ऐसे में जब पूरे प्रदेश से साथी सोमवार को एकत्रित होंगे तो कडे कदम उठाने के बारे में गंभीरता से निर्णय लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। यह जानकारी यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली ने दी। उनकी अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आज अपने 26वें दिन में प्रवेश कर गया। आज धरने की अध्यक्षता ठेकेदार हरीश फतेहगढ ने की। विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए ठेकेदारों द्वारा मेंटिनेंस एस्टीमेट व इनकी पेमेंट को सहित अन्य सभी मामलों में हो रही देरी व लापरवाही को लेकर उन्होने अपने गुस्से का इजहार किया। सभी ने अपनी मांगां को लेकर नारेबाजी के साथ अपने गुस्से का इजहार किया।
ठेकेदारों राजकुमार दूधवा, सुखबीर व नसीब घसौला, कृष्ण जगमारबास अन्य ठेकेदारों ने बताया कि विभाग, सरकार को पहले ही बता दिया गया है कि पूरे प्रदेश से साथी दादरी में एकत्रित होंगे, ऐसे में पूरी शक्ति के साथ दादरी जिले सहित अन्य क्षेत्रों की आवाज भी बुलंद करने का प्रयास रहेगा। 29 जुलाई को दादरी में होने वाले ठेकेदारों के प्रदेश स्तरीय आयोजन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
इस मौके पर विजय आदमपुर, बलजीत समसपुर, प्रवीन अटेला, चरण सिंह व संजय बिरही कलां, सुनिल गौरिया, जोगेंद्र मकडाना, राजकुमार दूधवा, अजय भागवी, शमशेर व पवन पैंतावास कलां, प्रीतम झामरी आदि ठेकेदार थे।
गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है
चरखी दादरी – गांव फतेहगढ के एक ही परिवार के दो बच्चों द्वारा जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम रहते हुए उपलब्धि हासिल की गई है। दोनों ने अलग अलग…