गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का टवीनिंग प्रोग्राम मुख्याध्यापक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया

राजकीय निर्देशानुसर गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का टवीनिंग प्रोग्राम मुख्याध्यापक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया। इसके तहत जेवली के बीपीडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चे पहुंचे। यहां पर दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने एक दूसरे का परिचिय प्राप्त किया व अनेक विषयों पर विस्तार से जानकारियां सांझा की। इसके साथ ही बच्चों ने विद्यालय के पुस्तकाल, विज्ञान व कम्प्यूटर रूम, आई टी आई की मशीनों को देखा व समझा व इनके जरिए किस प्रकार काम होता है यह भी जाना। दोनों स्कूलों के बच्चों व स्टाफ ने इस प्रयास को सराहनीय बताया कि इस तरत के भ्रमण से आपसी समझ बढती है और जानाकरियां एक दूसरे को आदान प्रदान करना प्रमुख रहता है। इस दौरान नियति, रितिका, सरिता, वर्षा, हिमांशु नीरज आदि थे।

 

HAPPY DIWALI

Related Posts

चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ जिलों में किसानों के खेतों में चोरी करने वाली चोर गिरोह को पकड़ा

चरखी दादरी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, खेतों से एल्युमीनियम के पाईप, नोजल चोरी करने के ग्रिरोह को किया काबु चोर ग्रिरोह ने जिला चरखी दादरी, भिवानी व महेन्द्रगढ में…

गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया

दीपावली अवसर पर गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।  इस दौरान अलग अलग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *