20 साल की उम्र में जब ज़्यादातर युवा कॉलेज, नौकरी और भविष्य की तैयारी करते हैं,
वहीं Romil Vohra नाम का एक लड़का इस दुनिया से विदा हो गया , एनकाउंटर में।
but but
Romil का नाम कई बड़े अपराधों से जुड़ चुका था, लेकिन उसकी
जिंदगी की सच्चाई बहुत गहरी और दर्दभरी थी।
एक ऐसा बचपन , जहां ममता और मार्गदर्शन दोनों की कमी थी।
Romil के माता-पिता दोनों पहले से जेल में हैं। वह इकलौता बेटा था।
ना घर में सही माहौल मिला, ना बाहर दोस्ती — नतीजा ये हुआ कि गलत
संगत में पड़कर वह अपराध की दुनिया की तरफ खींचा चला गया। but
so so
17 की उम्र में अपराध की शुरुआत
Romil का पहला केस एक स्कूल के झगड़े से जुड़ा हुआ था। उसके बाद उसका नाम धीरे-धीरे लोकल गैंग्स,
फिर बिश्नोई गैंग से जुड़ गया। Romil सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता था और खुद को genuine gangster बताने लगा।
but but
24 जून 2025 — आखिरी दिन
STF को जानकारी मिली कि Romil दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर के
पास एक फ्लैट में छुपा है। जब पुलिस ने घेराबंदी की, Romil ने
फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में मुठभेड़ हुई और वही उसका अंत बन गई। but
so so
#CrimeKiDuniyaKaRaaz
#BishnoiSeJudiZindagi
#GangKaAsar
#LawrenceKaJaal
#RomilAurGang
#CrimeKiDuniya
#LawrenceGangKaSach
#BishnoiGangReality
#GangSeZindagiTak
so so
सड़क पर अकेले गिरा — पर कहानी अधूरी छोड़ गया
Romil का आखिरी फोटो वायरल हुआ, जिसमें वह एक
सफेद टीशर्ट में चश्मा पहने सड़क पर पड़ा था , पुलिस टेप के पीछे।
ये कोई फिल्म नहीं थी, ये एक असल कहानी थी — but
उस लड़के की जो शायद ग़लत रास्ता चुनने को मजबूर हुआ।
so so
क्या सिखाती है Romil की कहानी ?
-समय रहते मार्गदर्शन ना मिले, तो गुस्सा और अकेलापन अपराध में बदल सकता है । but
सोशल मीडिया पर अपराध को ‘स्टाइल’ बनाकर पेश करना कितना खतरनाक है ।
समाज को ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें रोकने की ज़रूरत है ।
so so
#Romilkikahani
#ZindagiKaMod
#GunahSePehleSamajh
#AakhriRaasta
#KhoGayaEkNaujawan
#GangsterKiKahani
#AakhriTasveer
so so
Read More News..
Charkhi Dadri News – बिजली मीटर उखाड़ लाया SDO, फिर बिजली विभाग में मचा ऐसा हडकंप #viral