हिसार एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश , ऊंची – ऊंची उठी आग की लपटें , स्वास्थ्य और दमकल विभाग हाई अलर्ट पर,
घायलों को रेस्क्यू कर नागरिक हस्पताल में किया रेफर – मॉक ड्रिल हुआ
but
हिसार एयरपोर्ट पर आसमान में काला धुआं दिखने लगा । एम्बुलेंस और दमकल की गाडियों के सायरन गूंजने लगे
, स्वास्थ्य विभाग और बचाव दल पूरी तरह अलर्ट पर था। ऐसा लगा मानो हिसार के एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश हुआ है ।
लेकिन जरा ठहरिए यह कोई हादसा नहीं है बल्कि यह एक मॉक ड्रिल है जो सुरक्षा कारणों के लिहाज से किया गया था।
जैसा कि आप जानते हैं कि गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के कारण सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गवा दी।
उसी हादसे से सबक लेते हुए देश भर में सभी एयरपोर्ट पर 30 जून से पहले इमरजेंसी हालातो से निपटने की
तैयारी करने के लिए मॉक ड्रिल किया जाएगा ।
so
क्यों कि गई मॉक ड्रिल
हिसार एयरपोर्ट पर गुरुवार को प्रशासन की ओर से एक मॉक ड्रिल की गई ।
इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह था कि अगर किसी वजह से भविष्य में अगर
आपातकालीन परिस्थितियां बनती हैं तो उन हालातों से जल्द से जल्द कैसे
निपटा जा सकता है । इसी को लेकर यह रिहर्सल की गई ।
but
कैसे की गई रिहर्सल
आपकी जानकारी के लिए बता दें मॉक ड्रिल के दौरान एक डमी प्लेन को आग लगाई गई।
यानी कि इस तरह के हालात बनाए गए मानों कोई असली प्लेन क्रैश हुआ हो ।
इस दौरान आग की ऊंची – ऊंची लपटें और काला धुआं एयरपोर्ट रनवे पर दिखने लगा।
यह काला धुआं केवल एयरपोर्ट पर ही नहीं बल्कि दूर-दूर के इलाकों से भी देखा जा सकता था ।
so
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जैसे ही डमी प्ले ने आग पकड़ ली उसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को तत्काल बुलाया गया
कुछ देर में राहत बचाव कार्य शुरू किए गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई और एंबुलेंस के सायरन गूंजने लगे ।
so
फायर कर्मियों व बचाव दल ने मौके पर संभाला मोर्चा
जैसे ही इस मॉक ड्रिल के दौरान इमरजेंसी जैसे हालात बन तो फायर कर्मी व बचाव गलत पूरी
तरह से सक्रिय हो गया । प्लेन से घायलों को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास में लग गया ।
एंबुलेंस और स्ट्रक्चर की मदद से बचाव दल रेसक्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर लेकर गए ।
मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्स्ट एड से लेकर सीआरपी तक घायलों को देने के प्रयास किए ।
but
घायलों को नागरिक अस्पताल में भेजा
इस दौरान रेसक्यू किए गए गंभीर रूप से घायलों को नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया
इसमें पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था जो स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर रहा था।
वही पुलिस ने घटनास्थल के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया ताकि दूसरे लोगों को
घटनास्थल से दूर रखा जा सके
so
मौके पर कौन-कौन से अधिकारी रहे मौजूद
हिसार एयरपोर्ट पर जो मॉक ड्रिल की गई इस दौरान संबंधित विभाग के कई बड़े
अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। so और उनकी देख रेख में ये मॉक ड्रिल किया गया।
मिली जानकारी अनुसार कार्यवाहक एयरपोर्ट डायरेक्टर सत्यवीर यादव, एयरपोर्ट
फायर इंचार्ज सुमित डंडा, एयरपोर्ट ऑपरेशन इंचार्ज पारस यादव, के दिशा निर्देश
में पूरी मॉक ड्रिल की गई । मिली जानकारी अनुसार हिसार एयरपोर्ट प्रशासन ने
हिसार के स्वास्थ्य विभाग और दमकल विभाग के साथ एमओयू साइन किया हुआ है
जो आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद के लिए तैयार रहेगा ।
but
हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान
गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसे के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट
पर सुरक्षा मानकों को शक्ति से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं । जिसके बाद हिसार
एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और खामियों को दूर किया जा रहा है।
so
मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों को परमिशन लेना अनिवार्य
एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर
मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए पहुंचने वालों को अब लिखित में परमिशन लेनी पड़ेगी।
जब तक वह लिखित में परमिशन नहीं लेंगे उन्हें एयरपोर्ट पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
पार्टी के जिला अध्यक्ष के कहने पर भी वर्कर्स को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत
कमेटी में शामिल किया जा सकता है । जिसके बाद वे एयरपोर्ट पर एंट्री कर मुख्यमंत्री का
स्वागत कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए www.charkhidadrinews.com से जुड़े रहे but
but so
so but
Read More News…
चरखी दादरी: तेज रफ्तार ट्रकों की जोरदार टक्कर, हाईवे पर लंबा जाम
Charkhi Dadri news – पिचौपा खुर्द गांव में रात्री ठहराव में पहुंचेंगे जिले के बड़े अधिकारी..