दादरी जिले के गांव बौंद कलां का एक रिटायर्ड कर्मचारी शातिर ठगों के झांसे में आकर 4 लाख 15 हजार रुपए गंवा बैठा। पीड़ित प्रेमपाल ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दर्ज कर ठगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपने पैसों की वापसी की गुहार लगाई है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 19 अगस्त को प्रेमपाल को वॉट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने खुद को उसके जानकार का बेटा बताकर कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया से रुपए भेज रहा है और अकाउंट की डिटेल चाहिए। भरोसा करके प्रेमपाल ने पासबुक की फोटो भेज दी। थोड़ी देर बाद ठग ने झूठी 14.15 लाख रुपए ट्रांसफर की स्लिप भेज दी।
इसके बाद एसबीआई हैड ऑफिस का अधिकारी बनकर कॉल आया और कहा कि रकम 12–24 घंटे में अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी। ठग ने दोबारा कॉल कर बताया कि उसका “जानकार” अस्पताल में भर्ती है और उसे तुरंत 4.15 लाख की जरूरत है। भरोसा जताकर कहा गया कि भेजे गए 14 लाख में से काट लेना। पीड़ित को और पक्का करने के लिए झूठी पासबुक फोटो भी भेज दी गई।
मासूमियत में प्रेमपाल ने आरटीजीएस से 4.15 लाख ठगों के अकाउंट में भेज दिए। निर्धारित समय बीतने के बाद भी अकाउंट में एक भी पैसा नहीं आया तो प्रेमपाल को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों तक पहुंचने की कार्रवाई तेज कर दी है।
खेत में मोटर बंद कर रहा था किसान , स्टार्टर पर गिरा, दर्दनाक…
Charkhi Dadri :- परिवार का रो रो कर बुरा हाल, मां के साथ दवाईयां लेने गया था बेटा, फिर जो हुआ..