चरखी दादरी जिले में चल रहे सभी गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल, और कोचिंग अकेडमी जल्द से जल्द बंद किये जाएँ..

चरखी दादरी जिले में चल रहे सभी गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल, और कोचिंग अकेडमी जल्द से जल्द बंद किये जाएँ: रामअवतार शर्मा

.
प्राईवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने नेतृत्व में एसोसिएशन द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश में अवैध, गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल, और कोचिंग अकेडमी को बंद करने को लेकर प्रदेश स्तर पर चलाई जा रही मुहीम के तहत आज दादरी शहर में प्राइवेट स्कूल संचालकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों की एक प्राइवेट स्कूल में मीटिंग आयोजित की गई.

 

एसोसिएशन की पेरैंट्स से अपील, बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही भेजें

बैठक में जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालक, प्रिंसिपल, दादरी जिला प्रधान सुरेश सांगवान, महासचिव विक्रम फोगाट, प्रीतम सिंह, कृष्ण यादव, आईसी जैन, सुभाष जैन, नविन श्योराण, अशोक शर्मा, मुकेश जाखड़, बौंद ब्लॉक प्रधान हरी सिंह, जगदीश सांगवान अटेला, ब्रह्मदत्त, जयपाल सांगवान,सुरेश सोलंकी, मुन्ना लाल गुप्ता, निशा श्योराण, आनंद व् अन्य स्कूल संचालक उपस्थित थे।
.
मीटिंग के बाद प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए पेरैंट्स से अपील की कि स्कूल समय में स्कूल जाने वाला बच्चा स्कूल में ही होना चाहिए न कि किसी गैर मान्यता प्राप्त प्ले स्कूल या कोचिंग अकैडमी में. उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के चल रहे इन प्ले स्कूल और कोचिंग अकैडमी में किसी प्रकार की सुविधा नहीं होती. ये शिक्षा देने के नाम पर बच्चों के भविष्य और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं क्योंकि ये संस्थान किसी प्रकार के नियम फॉलो नहीं करते हैं. जिला शिक्षा विभाग को इनका संज्ञान लेना चाहिए और इन्हें बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.

 

स्कूल का बच्चा स्कूल में ही हो, चाहे वह स्कूल सरकारी हो या प्राइवेट.

पेरेंट्स से अनुरोध करते हुए रामअवतार शर्मा ने कहा कि अपने बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही भेजें, स्कूल का बच्चा स्कूल में ही हो, चाहे वह स्कूल सरकारी हो या प्राइवेट. हमारे देश में शिक्षा देने का एक सिस्टम बना हुआ है और उसके पीछे यह पॉज़िटिव सोच है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो ताकि वह एक बेहतर नागरिक बन सके, अपने जीवन को अच्छे से जी सके. और जितना बेहतर सर्वांगीण विकास बच्चों का किसी स्कूल में जाकर हो सकता है कि वह किसी भी प्राइवेट कोचिंग अकेडमी में नहीं हो सकता.

.

उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन चाहता है कि पेरैंट्स जागरूक हों और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके एडमिशन मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही करवाएं नहीं तो शिक्षा विभाग जब इन अवैध प्ले स्कूलों और एकेडमियों पर कार्रवाई करेगा तो उनके बच्चों और उन्हें को दिक्कत होगी और उनकी फीस भी बेकार जाएगी. प्राइवेट कॉचिंग अकेडमी को लेकर रामअवतार शर्मा ने कहा कि हमें किसी संस्थान से कोई दिक्कत नहीं यदि वह सरकार नियमों को फॉलो करते हैं तो. कोचिंग अकडेमी अपनी कक्षाएं लगाएं लेकिन स्कूल समय के बाद, यदि स्कूल समय में वो कक्षाएं लगाते हैं तो यह गलत है.

 

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद करने के माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए रामअवतार शर्मा ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा को नई दिशा देगा. और हम कोर्ट का धन्यववाद करते हैं. रामअवतार शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय इस मुहीम और दबाव के कारण ही ही शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारीयों ने इन अवैध प्ले स्कूल और कोचिंग अकैडमी को बंद करने का पत्र जारी किया है. जहाँ विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में संवेदनशील हैं वहीँ जिला स्तर पर बैठे शिक्षा विभाग के अधिकारी इन आदेशों को सख्ती से लागू करने में उतनी गंभीरता नहीं दिखा रहे. यह बहुत चिंताजनक है कि जिला स्तर के अधिकारी माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले और उच्च अधिकारीयों के निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं. जिला शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि विभाग जल्दी कोई कार्रवाई नहीं करता है तो एसोसिएशन विभाग के उच्च अधिकारीयों, प्रदेश के शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में इनके खिलाफ शिकायत देगा.

 

घरों में खुले हुए प्ले स्कूलों और कोचिंग एकेडमियों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के राह में बड़ी बाधा बताते हुए उन्होंने कहा कि न तो इनके पास खुले, हवादार कमरे होते हैं, न उचित पीने का पानी, न खेलने के लिए ग्राउंड, न कल्चरल एक्टिवटीज के लिए जगह. यदि हम बच्चों को सही शिक्षा और माहौल देंगे तो हर बच्चा अपना करिअर बना लेता है. और इसीलिए आपको अपने बच्चे स्कूलों में पढ़ाने चाहिएं.

 

 

 

इसके बाद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और स्कूल प्रिंसिपल व स्कूल संचालक जिला शिक्षा अधिकारी से मिले और इस संबंध में ज्ञापन दिया. इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों के अन्य लंबित मांगों पर भी चर्चा की गयी। जिला शिक्षा अधिकारी से मीटिंग के बाद रामअवतार शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन उम्मीद करता है कि वे अपने आश्वासन को हकीकत में बदलकर जल्द से जल्द इन अवैध प्ले स्कूलों और प्राइवेट कोचिंग एकेडमियों पर कार्रवाई कर इन्हें बंद करने का काम करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए

 

Read more news..

चरखी दादरी का जवान नवीन श्योराण लद्दाख में शहीद , आज पार्थिव देह पैतृक गांव काकड़ौली हुक्मी पहुंचेगा।

 

 

Related Posts

सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 4 करोड़, बजट मंजूर..
  • April 30, 2025

चरखी दादरी। दादरी…

Continue reading
चरखी दादरी का जवान नवीन श्योराण लद्दाख में शहीद , आज पार्थिव देह पैतृक गांव काकड़ौली हुक्मी पहुंचेगा।
  • April 29, 2025

चरखी दादरी जिले…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *