चरखी दादरी जिले में नेशनल हाईवे 152D पर गांव रामनगर के पास रविवार देर रात एक दुखद हादसा हो गया। यहां वाहन की मरम्मत कर रहे युवक को पीछे से आ रहे ट्राले ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गांव हाजीपुर निवासी 18 वर्षीय साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

चरखी दादरी

साहिब शनिवार को दादरी अपने जीजा शकील के पास आया था

जानकारी के अनुसार, साहिब शनिवार को दादरी अपने जीजा शकील के पास आया था। शकील का दादरी के महेंद्रगढ़ बाइपास पर एक गैराज है। रविवार रात दोनों एनएच-152D पर गांव रामनगर के पास एक वाहन की मरम्मत के लिए पहुंचे थे। मरम्मत के दौरान पीछे से आए ट्राले ने साहिब को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह ट्राले के पहिये के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को नागरिक अस्पताल दादरी भिजवाया। झोनू कलां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More News…

Charkhi Dadri : खेड़ी बूरा में सांगू धाम पर बड़ी बैठक ! कमेटियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियाँ ।

Charkhi Dadri में हड़कंप, चोरों के साथ दिखी महिला, वीडियो viral