चरखी दादरी शहर में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जगह-जगह जमा हुए पानी से नाराज़ लोगों ने शुक्रवार को महेंद्रगढ़ चुंगी के पास सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरीं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।

पिछले हफ्ते के अंत और इस हफ्ते की शुरुआत में हुई भारी बरसात से कई कॉलोनियों और गलियों में पानी भर गया। निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है। इससे नाराज़ लोगों ने फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही रोक दी, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई।

लोगों की शिकायत

प्रदर्शन कर रहे पवन कुमार, सावित्री देवी और पूनम सहित कई लोगों का कहना था कि घरों में घुसा पानी उनकी ज़िंदगी को नरकीय बना रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभागों ने कोई कदम नहीं उठाया। मजबूरी में उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।

प्रशासन की कार्रवाई

जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस और पब्लिक हेल्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पंप लगाकर निकासी शुरू करने का भरोसा दिलाया। आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।

चरखी दादरी में सड़क पर उतरी सैकड़ों की भीड़, स्कूल बस के सामने युवक लौटा , घंटों रोड जाम..

चरखी दादरी की नहर में था , 9 महीने के बच्चे का शव, ऐसे हुआ खुलासा ..