चरखी दादरी : गुरुवार को दादरी सिविल अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी के नेतृत्व में जियो फेंसिंग एप से हाजिरी दर्ज कराने के नियम का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि एप को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए।

कर्मचारियों का कहना है कि जियो फेंसिंग एप से न केवल उनकी निजी जानकारी पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि मोबाइल सिम, आधार और बैंक खातों से जुड़े होने के कारण साइबर अपराध की आशंका भी बढ़ जाती है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब पहले से ही बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था है, तो लोकेशन ट्रैकिंग की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि सरकार को पारदर्शिता चाहिए तो यह नियम सभी विभागों पर समान रूप से लागू होना चाहिए, केवल स्वास्थ्य विभाग पर नहीं।

ओपीडी रही सामान्य


करीब एक माह पहले विरोध के चलते ओपीडी सेवाएं प्रभावित हुई थीं, लेकिन इस बार यूनियन ने व्यवस्था बनाए रखते हुए केवल सीमित प्रतिनिधियों को प्रदर्शन में शामिल किया, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।

मांगें और चेतावनी


स्वास्थ्य कर्मचारियों ने साफ कहा कि या तो एप को सभी विभागों में लागू किया जाए, या फिर स्वास्थ्य विभाग से इसे वापस लिया जाए। एमओ डॉ. राहुल अरोड़ा ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया तो राज्यस्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

चरखी दादरी की सड़कों पर गड्ढों ने मचाया हाहाकार लोगों की जान जोखिम में

यमुनानगर में ,पब्लिक ने दादी को बच्चा चोर समझ लिया और घेर लिया,पूरे दो घंटे तक चला ये हाय वोल्टेज ड्रामा,पुलिस लेकर गई अपने साथ थाने,CWC की जांच में बच्चा निकला महिला का पोता