चरखी दादरी जिले के समसपुर गांव के पास नेशनल हाईवे-152D पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। फ्रिज से लदा एक कंटेनर अचानक आग की चपेट में आ गया । देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि पूरे कंटेनर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया, हालांकि गनीमत रही कि ड्राइवर और उसके साथी समय रहते कूदकर बाहर निकल आए
हादसे की पूरी घटना
कंटेनर महाराष्ट्र के पुणे से पंजाब के लुधियाना जा रहा था।
उसमें फ्रिज की भारी खेप लदी हुई थी।
चलते-चलते वाहन के पिछले हिस्से में धुआं उठना शुरू हुआ और कुछ ही देर में आग भड़क गई।
लपटें तेज़ होने पर ड्राइवर और दो अन्य व्यक्ति बाहर कूद गए।
घंटों जूझती रही दमकल टीम
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
करीब तीन घंटे तक लगातार मशक्कत की गई लेकिन दोपहर तक आग पूरी तरह काबू में नहीं आ सकी।
टीम ने फ्रिज निकालकर नुकसान को कम करने की कोशिश की, मगर धुएं और तेज़ लपटों ने सब कुछ तबाह कर दिया।
ड्राइवर पर आरोप
फायर ब्रिगेड कर्मियों का कहना है कि ड्राइवर ने बचाव कार्य में सहयोग नहीं किया।
आरोप है कि उसने नशे की हालत में टीम से अभद्रता भी की।
फायरमैन हरीश ने बताया कि उन्होंने स्वयं कंटेनर से फ्रिज बाहर निकाले, जबकि ड्राइवर हाथ पर हाथ धरे खड़ा रहा।
मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती मास्टरमाइंड ने चरखी दादरी कोर्ट में किया सरेंडर
चरखी दादरी की सड़कों पर गड्ढों ने मचाया हाहाकार लोगों की जान जोखिम में