आपको बता दें हिसार के हांसी में एक व्यक्ति ने पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और हरियाणा के सीएम नायब सैनी और पूर्व पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को लेकर अपशब्द कहा।इसके बाद उसने हवा में अपनी पिस्टल से तीन फायर भी कर दिए।

उपरोक्त घटना भिवानी में मारी गई शिक्षिका मनीषा को न्याय दिलाने हेतु निकाले गए कैंडल मार्च के बीच में ही गठित हुई। आरोपी युवक कैंडल मार्च में माइक पकड़ लोगों को संबोधित कर रहा था।
अब इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है और इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।पुलिस के अनुसार,वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।

सोमवार को हांसी में निकाली गई थी कैंडल मार्च

इसी बीच एक व्यक्ति हाथ में पिस्टल ले सामने आकर माइक लेकर गुस्से में चिल्लाया और हरियाणा के साथ साथ देश के भी मुख्य नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि जो भी नेता हैं, समझ जाओ,ऐसे ही फायर होंगे।इतना कहकर उसने हवा में पिस्टल लहराई और फिर एक के बाद एक तीन फायर कर दिया।
वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।जिसके बाद कई लोगों ने उसे शेयर कर दिया और यह वीडियो पुलिस के सामने आ गया।

थाना प्रभारी सिटी ने बोलीं तीन बातें

व्यक्ति की ,की जा रही पहचान, हांसी के सिटी थाना प्रभारी सदानंद ने उपरोक्त वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवक की पहचान हेतु साइबर सेल की सहायता ली जा रही है।उसकी बोली और हुलिया के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में सुराग की तलाशी जारी है।
वायरल वीडियो को ट्रैक करना है पहली प्राथमिकता,कहा – वीडियो के टाइम,लोकेशन और सोर्स को किया जा रहा है ट्रैक ।
आरोपी की जल्द की जाएगी गिरफ्तारी – एसएचओ
एसएचओ ने साफ तौर पर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह हथियार लहराना,हवाई फायर करना और गाली गलौज करना बेहद ही गंभीर अपराध है।जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।

चरखी दादरी में बंधक बनाकर पिटा Up Police का जवान..

चरखी दादरी में खाप पंचायत की बड़ी बैठक, मनीषा को इन्साफ दिलाने..