चरखी दादरी शहर में दो नाबालिग लड़कियां अचानक से झुग्गी –

झोपड़ियां से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से हड़कंप मचा है ।

एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह झोपड़िया में

रहकर वह मेहनत मजदूरी का काम करते हैं । उसने बताया कि

17 जून को लोगों द्वारा बांटे गए कपड़ों को लेने के लिए उसकी

15 वर्षीय बेटी झुग्गी में रहने वाली दूसरी 14 वर्षीय लड़की

के साथ गई थी but वापस नहीं लोटी। so 

 

so

so so

 

लड़कियों की तलाश जारी

एक सप्ताह पहले अचानक लापता हुई लड़कियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग

पाया है। परिजनों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी देते हुए दो लोगों पर शक

जाहिर किया है और पुलिस से लड़कियों की तलाश करने की गुहार लगाई है। so

 so 

 

दो लोगों पर केस दर्ज

मिली जानकारी अनुसार परिजनों ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उन्हें दो लोगों पर लड़कियों को पहले फुला कर ले जाने का शक है ऐसे में उन्होंने उन दोनों युगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि लड़कियों को जल्द से जल्द तलाश किया दास के हालांकि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए दो नाम से लोगों के खिलाफ धारा 137(2), 96 BNS के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है |

 

so but 

Read More News…

 

 

चरखी दादरी के रोज गार्डन में घूमने गई महिला को झांसा देकर सोने के आभूषण ( कडे – चैन) ठगे

 

शिकायत करने वाले को अधिकारी बोले आरोपी को पकड़कर ला हमारे सामने, मंत्री के सामने पहुंचा.