Charkhi Dadri जिले के गांव बलकरा में 20 नवंबर की रात पशुपालक विजय कुमार के प्लॉट से अज्ञात चोर चार भैंस और दो कटिया चोरी कर ले गए। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को विजय कुमार सहित गांव के कई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा से मिले और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व चोरी हुए पशुधन की बरामदगी की मांग की।
ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई
ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल और आगे के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई। फुटेज के अनुसार चोर बलकरा से मंदौला रोड होते हुए दादरी की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विजय कुमार अपने परिवार का गुजारा पशुपालन से करते हैं और इस घटना से उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है। इसलिए मामले में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।
चोर रात करीब दो बजे प्लॉट के गेट का ताला तोड़कर सभी छह पशुओं को उठा ले गए
ग्रामीणों के अनुसार, चोर रात करीब दो बजे प्लॉट के गेट का ताला तोड़कर सभी छह पशुओं को उठा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक पिकअप डाला पर एक महिला और एक पुरुष को पशुओं को ले जाते हुए देखा गया है।
गौरतलब है कि जिले में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस के स्थायी नाके लगे हुए हैं। इसके बावजूद चोरों का रात में आसानी से निकल जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
Charkhi Dadri में पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं..
Charkhi Dadri के डीएसपी मुख्यालय धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए गए हैं और मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से देख रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read More News…
Charkhi Dadri : खेड़ी बूरा में सांगू धाम पर बड़ी बैठक ! कमेटियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियाँ
Rohtak Honor Killing :- बहन को मौत के घाट उतारने के लिए भाई ने किया 3 सालों तक इंतजार