हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने कहा भाजपा सरकार से हरियाणा मांगे हिसाब ,

कांग्रेस द्वारा लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अगुवाई में इन दिनों पार्टी द्वारा भाजपा सरकार से  https://www.youtube.com/@charkhidadrinews हरियाणा मांगे हिसाब न्याय चौपाला कार्यक्रम के तहत लगतार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच पार्टी के नेता अपनी बात रखते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी का हरियाणा से सूपडा साफ करने का आहवान सभी से कर रहे है। कांग्रेसी नेताओं को पूरा विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में एक बार फिर कांग्रेस हरियाणा में प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी।

https://www.instagram.com/charkhidadrinewschannel/
इसी अभियान के तहत आज हरियाणा माइनिंग क्रेशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला व साथियों द्वारा बाढडा विधानसभा के अनेक गांवों रामनगर, मौडी, गोठडा, संतोकपुरा, मकडानी, बलकरा, छिल्लर, दूधवा, दातौली, नौसवा, चिडिया, मकडाना आदि में जनसंपर्क व आम सभाएं की गई।https://www.facebook.com/Charkhidadrinewschannel
इन सभी में सोमवीर घसौला ने कहा कि  हरियाणा प्रदेश की शान हमेशा से ही किसान व जवान से रही है, लेकिन बीजेपी पार्टी ने इन दिनों के साथ जो सलूक किया है उसे किसी भी तरह से माफ नहीं किया जा सकता है। हमारे हरियाणा का इतिहास रहा है कि यहां हर गांव से युवाओं ने फौज मे भर्ती होकर देश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिए, लेकिन बीजेपी ने उसी जवान को अग्निवीर बना कर रख दिया, प्राईवेट कंपनी की तर्ज पर चार साल की नौकरी व उसके बाद अगर अच्छा लगा तो आगे काम करने दिय जाएगा यह सभी  सैनिकों का घोर अपमान है, जिसका बदला आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा का प्रत्येक गांव लेगा, खास कर हमारा दक्षिणी हरियाणा व बाढडा क्षेत्र जो कि प्रसिद्ध ही जवानों को लेकर रहा है, अग्निवीर के चलते  लोगों में गुस्सा भरा पडा है बीजेपी को इसका परिणाम भुगतना पडेगा। कांग्रेस की सरकार बनने पर इसका पुरजोर खिलाफत की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ उपप्रधान लीलू फौजी, जयसिंह ठेकेदार कारीमोद, सतेंद्र दांतौली, शमशेर सिंह लांबा, बलजीत घसौला, डाक्टर अभय सिंह घसौला, अश्वनी घसौला, अनूप सिंह खेडी, रामनगर सरपंच प्रियंका, शिवम, पंच लीलूराम, संदीप, मौडी सरपंच अनिल, हंसराज व सतपाल फौगाट, गोठडा सरपंच सुरेश, लीलू ठेकेदार, संतोकपुरा संरपच विकास, पूर्व सरपंच रामनिवास, पूर्व सरंपच श्रीनिवास, उमेद शर्मा, मकडानी से सरपंच, नंबरदार धर्मेंद्र, लक्ष्मीनारायण, पंच जगमाल, बलकरा सरपंच शिवम कुमार, पूर्व सरपंच कमल सिंह व अजय, छिल्लर सरपंच प्रदीप, पूर्व सरपंच रामफल व यशपाल, दूधवा सरपंच रामबीर, पूर्व सरपंच अजय, विक्की कोच, नौसवा सरपंच नसीब, पूर्व सरपंच ढिल्लू, सुजीत, मकडाना सरपंच कृष्ण फौगाट, अतर सिंह, लीलाराम, सोनू फौगाट, संजय, दांतौली सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर, संतराज, राजेंद्र पंच, रमेश कौशिक, चिडिया प्रधान राजवीर शास्त्री, भोम सिंह बाबूजी, दलबीर पूनिया, ब्रहमप्रकाश सहित सैकडों की संख्या में मौजिज ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Posts

चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ जिलों में किसानों के खेतों में चोरी करने वाली चोर गिरोह को पकड़ा

चरखी दादरी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, खेतों से एल्युमीनियम के पाईप, नोजल चोरी करने के ग्रिरोह को किया काबु चोर ग्रिरोह ने जिला चरखी दादरी, भिवानी व महेन्द्रगढ में…

गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया

दीपावली अवसर पर गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।  इस दौरान अलग अलग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *