सोनीपत जिले के खरखौदा के समीप हसनगढ़ CNG पंप के समीप चरखी दादरी जिले के युवकों की कार पलट गई ।  इस सड़क दुर्घटना में चरखी दादरी जिले के पैंतावास कला निवासी युवक की मौत हो गई है जबकि उसके अलावा तीन अन्य लोगों को  चोट आई हैं।

 

 

यह सड़क दुर्घटना बीते कल हुई थी मृतक की पहचान पैंतावास कला निवासी 27 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है बुधवार को गांव में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया

 

 

charkhi dadri news channel

चुलकाना धाम जा रहा था सचिन

मिली जानकारी अनुसार सचिन अपने चचेरे भाई आशीष नवीन व रिश्तेदार में पढ़ने वाले राजपाल के साथ मंगलवार को चुलकाना धाम जा रहा था । इस दौरान खरखौदा के समीप उनकी कार के सामने अचानक से कुत्ता आ गया। जिससे कार बेकाबू होकर पलट गई और कार सवार घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए तत्काल खरखौदा अस्पताल ले जाया गया

 

 

https://charkhidadrinews.com/charkhi-dadri-18/

सचिन को गुरुग्राम ले जाया गया

बाद में सचिन को गुरुग्राम ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया । गुरुग्राम में मृतक के चचेरे भाई आशीष के बयान दर्ज करें कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव  परिजनों को सौंप दिया गया। बुधवार को पैंतावास कला गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया