चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ जिलों में किसानों के खेतों में चोरी करने वाली चोर गिरोह को पकड़ा

चरखी दादरी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, खेतों से एल्युमीनियम के पाईप, नोजल चोरी करने के ग्रिरोह को किया काबु

चोर ग्रिरोह ने जिला चरखी दादरी, भिवानी व महेन्द्रगढ में चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें को दिया अंजाम, आरोपी 02 दिन के रिमांड पर

जिला चरखी दादरी पुलिस को किसानों से शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि उनके खेतो से रात्री के समय एल्युमीनियम के पाईप, नोजल, बैंड, ढक्कन, फव्वारा सैट व अन्य सिंचाई में प्रयुक्त सामान चोरी हो रहा है । इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने सम्बन्धित थानों में अभियोग अंकित करके आगामी कार्रवाई शुरु की थी ।

पुलिस अधीक्षक अर्ष वर्मा ने पुलिस कप्तान चरखी दादरी का चार्ज लेते ही सभी प्रबंधकों को चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सख्त दिशा निर्देश दिए थे । इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुए दिनांक 10/11.11.2024 की रात को PSI विशाल प्रभारी पुलिस चौकी चिडिया के नेत़ृत्व में गठित टीम ने खेतों से एल्युमीनियम के पाईप, नोजल, फव्वारा सैट आदि चोरी करने के मामले में चोर ग्रिरोह के 05 सदस्यों को बलकरा की बणी से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

live

https://www.youtube.com/live/qfxruUP09jw?si=RVfVyrHq-JT6VpeN

1. जगमिन्द्र पुत्र प्रकाश वासी धिमाना जिला जीन्द हाल कोंट रोड भिवानी ।
2. राकेश पुत्र रोशन वासी कोंट रोड भिवानी ।
3. अजय पुत्र महाबीर वासी ढाणा रोड भिवानी ।
4. मनोज पुत्र बालाराम वासी ढाणा रोड भिवानी ।
5. अनिल पुत्र राजेन्द्र वासी ढाणा रोड भिवानी ।

पुछताछ करने पर आरोपियो ने जिला चरखी दादरी, भिवानी व महेन्द्रगढ में चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें करनी कबुल की है । जिला चरखी दादरी में चोरी की निम्न वारदातें कबुल की है –
1. अप्रैल माह में गाँव बलकरा से गाँव दुधवा रोड पर खेत से 40 एल्युमीनियम के पाईप चोरी किए थे ।
2. सितम्बर माह में गाँव मण्दौला के खेत से 22 एल्युमीनियम पाईप व 17 नौजल चोरी किए थे ।
3. सितम्बर माह में गाँव मकडाना से छिल्लर रोड पर खेत से 25 नोजल पाईप व 30 पाईप एल्युमीनियम चोरी किए थे ।
4. अगस्त माह में छिल्लर से मकडाना रोड पर खेत से 70 एल्युमीनियम पाईप व 20 एल्युमीनियम नोजल चोरी की थी ।
5. अगस्त माह में बलकरा से छिल्लर रोड पर दो किसानों के खेत से 32 एल्युमीनियम पाईप व 14 नोजल चोरी की थी ।
6. नवम्बर माह में मकडानी से खोरडा के बीच किसान के खेत से 17 एल्यूमीनियम के पाईप, 10 नोजल पाईप, दो टी एल्यूमीनियम, दो बैंड, दो ढक्कन पाईप चोरी किए थे ।
7. फऱवरी माह में गाँव गोठडा के किसानों के खेतों से मोटर की केबल, नोजल, बैड व इस्ट्राटर चोरी की थी ।
8. नवम्बर माह में पैंतावास कलाँ में किसान के खेत से प्लास्टिक पाईप, एल्युमीनियम पाईप, नोजल चोरी की थी ।

पुछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि दिन के समय खेतों में जाकर रैकी करते थे फिर रात को चोरी करके छोटा हाथी में चोरी का सामान लेकर चले जाते थे । फिर चोरी के सामान को काट-पीट कर छोटा कर देते थे और उसे बेच देते थे । इसके अतिरिक्त आरोपियो ने जिला भिवानी व महेन्द्रगढ में चोरी करने की वारदातें कबुल की है । आरोपियो से वारदात में प्रयुक्त छोटा हाथी, आरी, ब्लेड, तिरपाल, रस्सा आदी बरामद किया गया है । आरोपियो को आज माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन का रिमांड हासिल किया गया । रिमांड अवधी के दौरान आरोपियो से चोरी किया हुआ माल बरामद किया जाएगा और गहनता से पुछताछ जारी है ।

Related Posts

गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया

दीपावली अवसर पर गांव मोरवाला स्थित ग्रामीण स्थली सीनियर सैकेण्डरी स्कूल प्रबंधक नवीन धवन की अगुवाई में अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।  इस दौरान अलग अलग…

गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का टवीनिंग प्रोग्राम मुख्याध्यापक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया

राजकीय निर्देशानुसर गांव जेवली स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का टवीनिंग प्रोग्राम मुख्याध्यापक आनंद शर्मा की अगुवाई में किया गया। इसके तहत जेवली के बीपीडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *