चरखी दादरी जिले के गांव बलकरा में 20 नवंबर की रात पशुपालक विजय कुमार के प्लॉट से अज्ञात चोर चार भैंस और दो कटिया चोरी करके भाग गए हैं । इस घटना के विरोध में शुक्रवार को विजय कुमार सहित गांव के कई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्थ वर्मा से मिले और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व चोरी हुए पशुधन की बरामदगी की मांग की। हालांकि अब इस मामले से जुड़ी एक CCTV वीडियो भी viral हो रही है।
CCTV वीडियो viral
CCTV वीडियो में दावा किया जा रहा है चोर रात करीब दो बजे प्लाट का ताला तोड़कर पशुओं की चोरी कर रहे हैं , एक CCTV वीडियो में चोर गिरोह पशुओं के साथ दिख रहा है, जिसमें एक महिला के साथ होने की बात भी सामने आई है ।
अधिक जानकारी के लिए Website को subscribe करें
Read More News….
Charkhi Dadri : खेड़ी बूरा में सांगू धाम पर बड़ी बैठक ! कमेटियों को सौंपी गई अहम जिम्मेदारियाँ
Charkhi Dadri :- महिला भैंस चोर का आतंक, बलकरा गांव में 6 छोटी बड़ी भैंस चोरी..