चरखी दादरी में इनेलों कार्यालय में जिला स्तरीय  बैठक आयोजित

इनेलो और बसपा के प्रदेश में गठबंधन के साथ ही दोनों दलों ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तैयारियों को संयुक्त रूप से तेजी देनी आरंभ कर दी है। इस कडी में लगातार पूरे प्रदेश में दोनों दलों द्वारा अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया गया है। इसके तहत आज स्थानीय इनेलों जिला कार्यालय में दोनों राजनीतिक पार्टी के जिला स्तरीय  बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्ययक्षता इनेलों  जिला अध्यक्ष विजय पचगांव ने की।
उन्हांेने बताया कि आज पूरे हरियाणा में लोग बुरी तरह से तंग है उनकी आवाज सही मायनों पर उठाने के लिए व उन्हें कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए दोनों समान विचाधारा वाले दलों जिनका मुख्य लक्ष्य ही समाज के प्रत्येक वर्ग की उन्नति में सहयोग देना व उनको परेशानियों को हल करवाना है को लेकर यह गठबंधन बना है। अब आगामी 1 अगस्त से  इनेलो और बसपा की पूरी टीम जिले के हर गांव में जाएगी और पार्टी व संगठन को मजबूती दी जाएगी। सभी को गठबंधन की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा।
इसके अलावा आगामी 11 अगस्त को राष्ट्रीय स्तर की मीटिंग दादरी में होने वाली है। इसमें दोनोें दलों के राष्ट्रीय स्तरीय नेता नेता आएंगे। मुख्य रूप से सभी को अभय सिंह चौटाला और आनंद आकाश सिंह राष्ट्रीय संयोजक का मार्गदर्शन मिलेगा। इस मीटिंग का निमंत्रण देने के लिए भी गावो का दौरा करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनाव में जीजान की बाजी लगा देगे 1 तारिख से चुनावी बिगुल क्षेत्र में फूंका जाएगा।
बसपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा ने बताया की इनेलों के साथ साथ बसपा की पुरी टीम गांव में जाकर पार्टी का प्रचार करेगी और आने वाला समय इनेलो और बसपा का होगा और हरियाणा में अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे।
बैठक में रणवीर मंदोला पूर्व विधायक, आनंद श्योराण, जय भगवान ठेकेदार हलका प्रधान , सत्यवान शास्त्री ,राहुल मराठा, सुभाष नांधा, सिव कुमार पूर्व प्रतासी, राहुल बादल,दरियाव सिंह एडवोकेट ,सुरेश लाड, सुबे सिंग अटेला, कांता श्योराण, इंदु बाला, महेंद्र जाखड़, बबलू श्योराण, सोनू मोड़ी, कालू घसोला, अनिल फोगाट, पिंकी कोच, कृष्ण सूबेदार, विरेंद्र बड़राई, पपल समसपुर, आशीष सांगवान, अशोक मंदोला आदि थे।

Related Posts

चरखी दादरी के रोज गार्डन में घूमने गई महिला को झांसा देकर सोने के आभूषण ( कडे – चैन) ठगे
  • May 11, 2025

चरखी दादरी के…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *